रायपुर (ASKCG)। Rajesh Munat छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे आज विधायक राजेश मूणत ने मीडिया से चर्चा करते हुए विपक्ष को मुद्दाविहीन बताया। श्री मूणत ने कहा कि ऐसा कोई मुद्दा विपक्ष के पास नहीं है, जिसको लेकर वो सरकार को घेर पाए। उन्होंने कहा कि सामान्य चर्चा को लेकर वे रोज स्थगन प्रस्ताव लाकर सुर्खियां बटोरने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस के विधानसभा घेराव को लेकर कहा कि आंदोलन किया, लेकिन विधानसभा के अंदर कोई तथ्यात्मक बात नहीं कर पाए, विधानसभा के अंदर ये स्थिति कि विपक्ष से ज्यादा तो सत्तापक्ष के लोग ही प्रश्न पूछ रहे थे। उन्होंने कहा कि स्थगन में सिर्फ अपने क्षेत्र की रख रहे हो, स्थगन होता है पूरे छत्तीसगढ़ का, स्थगन होता है विषयवस्तु के ऊपर, लेकिन विपक्ष के पास कोई विषयवस्तु ही नहीं है। मलेरिया डायरिया को लेकर सरकार को जागरूक करने की बात है, वो ठीक है, लेकिन उसके ऊपर रिपोर्ट मांगों, ध्यानाकर्षण आएंगे, माध्यम तो हैं, लेकिन विपक्ष इन बातों से हटकर सिर्फ एक ही राग अलाप कर खाली सुर्खियां बटोरने का काम कर रहे हैं।