रायपुर। छत्तीसगढ़ रोलर स्केटिंग संघ के महासचिव किशोर भंडारी ने जानकारी देते हुये बताया कि भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ द्वारा रोलर स्केटिंग खेलों के लिए छत्तीसगढ़ में एकमात्र मान्यता प्राप्त संस्था है। भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ, भारत सरकार और भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त है। विगत 21 वर्षों से छत्तीसगढ़ के 16 जिलों के 35 से अधिक प्रमाणित और पंजीकृत कोच विभिन्न आयु वर्ग (4 से 23 वर्ष) समूह के 1200 से अधिक खिलाड़ियों को रोलर स्केटिंग खेलों का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। राज्य के स्केटरों ने अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्य स्तरों की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अब तक 190 से अधिक पदक हासिल किए है। छत्तीसगढ़ राज्य रोलर स्केटिंग की टीम 2003 से (19वर्षों से) भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ की ओर से आयोजित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग ले रही है। छत्तीसगढ़ रोलर स्केटिंग संघ द्वारा प्रदेश में अब तक 20 से अधिक राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप, कार्निवल तथा अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जा चुकीं है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलसीराम अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग महासंघ के तत्वाधान में कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना में 17, 18 और 19 जून 2022 को नेशनल रैंकिंग रोलर स्केटिंग रेसिंग चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में आयोजित यह प्रथम अधिकृत राष्ट्रीय चैंपियनशिप है। इस राष्ट्रीय स्तर की आधिकारिक प्रतियोगिता में संपूर्ण भारत वर्ष से विभिन्न आयु वर्ग के 1200 रोलर स्केटर्स (बालक बालिकाएं) स्पीड रोलर स्केटिंग की रोड और रिंक रेसेस को विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेंगे, साथ ही लगभग 3000 से अधिक पालकों के भाग लेने की संभावना है। अंतर्राष्ट्रीय कोच दलजीत सिंह थिंड ने प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही है जिसके जिसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस खेल प्रकाष्ठ तथा कृष्णा पब्लिक स्कूल ग्रुप सहयोगी के तौर पर जुड़े हुए हैं। कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना स्थित 2001 मीटर के अंतराष्ट्रीय बैंड रोलर स्केटिंग रिंक में इससे पूर्व सी.बी.एस.ई. नेशनल का आयोजन किया जा चुका है तथा विगत 3 वर्षों से छत्तीसगढ़ की राज्य स्तरीय रोलर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना के प्रवक्ता डॉ. राकेश मिश्रा ने बताया की सभी स्पर्धाएं भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ के मापदंडों तथा निर्देशों के अनुसार उनके द्वारा नियुक्त रेफरी/ अधिकारियों द्वारा संपन्न की जाएगी। रोड रेसेस आई पी क्लब सर्किट, सेक्टर 21, नया रायपुर की रोड पर तथा रिंक रेसेस कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना रायपुर स्थित 200 मीटर के अंतरराष्ट्रीय बैंड रोलर स्केटिंग रिंक में प्रतिदिन सुबह 6 बजे से आयोजित की जाएगी।
यह एक मान्यता प्राप्त एवं अधिकृत रैंकिंग चैंपियनशिप है जिसमें रैंक होल्डर खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु सिलेक्शन ट्रायल के लिए पात्र हो जाएंगे। इस प्रतियोगिता में क्वाड और इनलाइन कैटेगरी में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़यिों हेतु आयोजित की जा रही है।
कैडेट वर्गमें 05 से 07 वर्ष, 07 से 09 वर्ष और 09 से 11 वर्ष के रोलर स्केटर्स, 300 मीटर से 1000 मीटर की विभिन्न 18 रिंग रेसेस और 04 प्रकार की रोड रेसेस में भाग लेंगे। वही सब जूनियर वर्ग में 11 से 14 वर्ष के रोलर स्केटर्स, 500 मीटर से लेकर 3000 मीटर तक की आठ विभिन्न रेसस में भाग लेंगे।
जूनियर वर्ग (14 से 17 वर्ष) और सीनियर वर्ग (17वर्ष से अधिक ) आयु के स्केटर्स, 100 मीटर से लेकर 15000 मीटर तक की 04 रिंक और 04 रोड रेसेस में भाग लेंगे।
छत्तीसगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एम. डी. रेड्डी ने बताया कि इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है तथा अंतिम तिथि 7 जून 2022 रखी गई है, यह प्रतियोगिता पूर्णता ओपन कैटेगरी में है जिसके अंतर्गत कोई भी (RSFI) पंजीकृत स्केटर निर्धारित फीस 750 रुपए ऑनलाइन जमा कर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया इस चैंपियनशिप के दौरान कृष्णा पब्लिक स्कूल परिसर में रोलर खेलों/उपकरणों से जुड़ी तकनीकी जानकारियां तथा अन्य रोलर खेलों का प्रदर्शन भी किया जाएगा जिससे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को इन खेलों के बारे में जानने का अवसर प्राप्त होगा।