रायपुर। संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के अवसर पर पुरानी बस्ती स्थित मेहर समाज ने शोभायात्रा निकाली इस अवसर पर उनकी छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया।
समाज के अध्यक्ष शांति लहरी ने बताया कि यह शोभायात्रा पुरानी बस्ती मेंहर पारा से शुरुआत की गई जो बंधवापारा लाखे नगर लोहार चौक टुरी हटरी होते हुए मेहर पारा पहुंची जहां भंडारे का भी आयोजन किया गया था।
यात्रा में शहर कांग्रेस के प्रवक्ता बंशी कन्नौजे भी शामिल हुए उन्होंने कहा कि भारत भूमि में कई बड़े संतों ने जन्म लिया है जिसमें से एक महान संत रविदास जी थे जिन्होंने अपने दोहो के माध्यम से सामाज में फैली बुराइयों और कुरीतियों को बताया तथा उन्हें दूर करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस यात्रा में निर्मला पठारी भागमती लहरी मीना लहरी शांति लहरी संतोषी शिवारे तिजिया शिवारे भगैय्या पठारी कौशल गजेंद्र कुंती पठारी कौशल्या पठारी श्यामा डहरिया शीला लहरी मानभाई शिवारे राजेश शिवारे जग्गू पठारी रोहित गजेंद्र कृष्ण कुमार लहरी सूरज लहरी गुलशन लहरी राज लहरी सहित समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।