दिल्ली/रायपुर। महादेव सट्टा एप ने 417 करोड़ रुपए उगले हैं। ईडी ने महादेव सट्टा एप मामले में मनी लांड्रिग नेटवर्क पर छापा मारकर सर्च की गई है। कोलकाता, भोपाल, मुंबई सहित कुछ अन्य शहरों में यह बरामदगी की गई है। ईडी की ओर से जारी तस्वीर में नोटों के बंडलों का जखीरा सोने के बिस्किट और ज्वेलरी नज़र आ रही है। खास बात ये भी है कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग व रायपुर में भी महादेव सट्टा एप मामले में ईडी जांच पड़ताल और छापेमारी कर रही है। ईडी का दावा है कि उसने बड़ी मात्रा में सुबूत जमा किए हैं।
क्या है महादेव सट्टा एप
देशभर में ऑनलाइन गेमिंग के मामले लगातार सुनने को मिलते है। बच्चे, युवा और बुजुर्ग भी इनकी गिरफ्त में है। वैसे ही इनमें से एक महादेव एप है, जिसमें छत्तीसगढ़ हजारों लोगों ने अपने पैसे गंवाए हैं। इस गेम की शुरुआत 500 रुपये की छोटी सी रकम से होती है। अगर कोई हार भी जाए तो उसे जीता हुआ दिखाकर उसे पैसे भेज दिए जाते हैं। छोटी-छोटी रकम में जीत मिलती है तो लोग बड़ी रकम लगाना शुरू करते है। शुरू में लगातार जीत देकर लोगों का भरोसा जीता जाता है और बाद में जब कोई बड़ी रकम लगाता है तो उसे हरा दिया जाता है। क्योंकि ऐसे गेमिंग एप का नियंत्रण सीधे उनके संचालकों के हाथ में होता है। कम समय में ज्यादा पैसे पाने की लालच में लोग इसमें बड़ी रकम लगाते है और उन्हें हरा दिया जाता है।