गुरुनानक जयंती: 553वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में लगाया आम लंगर
रायपुर। पूज्य सिंधी पंचायत न्यू राजेंद्र नगर अमलीडीह के अध्यक्ष विशाल कुकरेजा के नेतृत्व में आम लंगर का आयोजन किया गया। विशाल कुकरेजा ने बताया कि दुर्गा मंदिर (मडी) लिली चौक के 24वें पीठाधीश्वर परम पूज्यनीय सतगुरु अनंतपुरी गोस्वामी जी के करकमलो से आम लंगर की शुरुआत की गई। विशाल कुकरेजा ने बताया कि खालसा पंथ की सबसे बड़ी विशेषता है मानवता की सेवा करना है। बड़ी संख्या में संगतो ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय भटेजा, प्रेमलाल भक्तानी, गोपी कुकरेजा, नंदकुमार मुलचंदानी, योगेश भाटिया, राकेश माटा, विशाल तारवानी, सुनील जसवानी, इंदरलाल रूपरेला, यश नागवानी, राकेश कुकरेजा, जय राजपाल, जय चंदनानी, चिराग जयसिंघानी आदि उपस्थित थे।
