रायपुर। त्रिपुरा के अगरतला में राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ की दो दिवसीय बैठक शनिवार-रविवार को हुई। इस बैठक में राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री अश्वनी चेलक, प्रदेश सचिव खुमान सिंह ठाकुर, राष्ट्रीय कार्यसमिति के आमोद श्रीवास्तव और आर.के. श्रीवास्तव शामिल हुए। बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रस्ताव पर कर्मचारियों के मांगों से केंद्र को अवगत कराने कुछ निर्णय पारित किए गए। इसमें छत्तीसगढ़ में पहले की तरह प्रशासनिक न्यायाधिकरण की स्थापना, इनकम टैक्स छूट का दायरा 8 लाख, कर्मचारियों के ईलाज के लिए स्वास्थ्य कार्ड योजना लागू करने, 25 वर्ष की सेवा पर पूरा पेंशन का लाभ दिया जाना शामिल है। साथ ही केंद्र द्वारा स्वीकृत मंहगाई भत्ता को यथावत राज्य में भी लागू किया जाना अनिवार्य हो और केंद्र इसके लिए जरूरी नियम बना कर राज्य से पालन कराएं।