रायपुर। असिस्टेंट प्रोफेसर अनिरुद्ध तिवारी (एचओडी ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड आईटी डिपार्मेंट) शांति निकेतन कॉलेज को ‘मैटस् यूनिवर्सिटी’ द्वारा डॉ. प्रोफेसर भावना नरेन (मैटस् यूनिवर्सिटी) के मार्गदर्शन में कंप्यूटर साइंस एवं आईटी विषय पर ‘डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी’ (पीएचडी) उपाधि से 15 दिसंबर 2023 को विभूषित किया गया। आपके शोध का विषय “ए प्रोटाइप टू प्रिडिक्ट क्राइम यूजिंग मॉडिफाइड इंट्रूजन डिटेक्शन सिस्टम और इंटरनेट ऑफ थिंग्स” है।