काम शुरू न करने वाली इकाइयों के निरस्त होंगे लक्ष्यः सीईओ राजेश सिंह राणा
रायपुर। (ASKCG) क्रेडा द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी सौर सुजला योजना के अंतर्गत प्रदेश भर में सौर सिंचाई पंपों की स्थापना का कार्य तेजी से जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को क्रेडा मुख्यालय में योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सिंह राणा ने की।
बैठक में योजनांतर्गत कार्यरत सभी स्थापनाकर्ता इकाइयों ने भाग लिया। सीईओ श्री राणा ने इकाईवार समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने तथा समयसीमा के भीतर लक्ष्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जो इकाइयाँ अब तक कार्य प्रारंभ नहीं कर पाई हैं, उन्हें अंतिम चेतावनी देते हुए एक सप्ताह का समय दिया गया है। तय समयावधि के भीतर कार्य शुरू न करने पर उन इकाइयों का आबंटित लक्ष्य निरस्त कर दिया जाएगा और उन्हें सक्षम इकाइयों को हस्तांतरित कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, प्रत्येक स्थापित संयंत्र में योजना संबंधी जानकारी, संयंत्र विवरण, क्रेडा एवं संबंधित इकाई का संपर्क नंबर/टोल-फ्री नंबर अंकित स्टिकर अनिवार्य रूप से लगाए जाने के निर्देश भी दिए गए, ताकि किसी भी समस्या की स्थिति में कृषक सीधे संपर्क कर समाधान प्राप्त कर सकें।
बैठक के दौरान कुछ इकाइयों द्वारा सोलर पैनल की कमी का मुद्दा उठाया गया, जिस पर गंभीरता से विचार करते हुए श्री राणा ने शासन को स्थिति से अवगत कराने एवं स्थापना कार्य हेतु अतिरिक्त समय की मांग करने का आश्वासन दिया। साथ ही इस समस्या के शीघ्र समाधान के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
सीईओ ने सभी इकाइयों को संयंत्रों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा किसानों को योजना का अधिकतम लाभ दिलाने के निर्देश भी जारी किए।
